नई दिल्ली: Union Bank of India को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। बैंक को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दो अलग-अलग श्रेणियों में प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन और सर्वश्रेष्ठ गृह पत्रिका – यूनियन सृजन। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah द्वारा गृह पत्रिका यूनियन सृजन में प्रथम पुरस्कार के लिए बैंक को कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार बैंक के कार्यपालक निदेशक नितेश रंजन द्वारा 14.09.2025 को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित 5वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में प्राप्त किया गया।
केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और माननीय राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने वर्ष 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु बैंक को कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार बैंक के मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन (मानव संसाधन) श्री सुरेश चंद्र तेली द्वारा ग्रहण किया गया।
राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदी भाषा के प्रभावी कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, निगमों और पत्रिकाओं को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। कार्यक्रम के दौरान, बैंक द्वारा प्रकाशित पुस्तक “यूनियन भाषा वैभव” और “2047 विकसित भारत की अवधारणा में बैंकों की भूमिका” का मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया।
अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दूसरे दिन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सहयोग से तैयार एक प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया. साथ ही, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयोजकत्व में कार्यरत 11 नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों (टीओएलआईसी) को राजभाषा विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।


