27.1 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

अमित शाह के बयान और बाबा साहब के अपमान पर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Must read

जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव के नेतृत्व एवं डा० नवल किशोर शाक्य विवेक यादव सहित सैकड़ों समाजवादी सडक़ों पर उतरे, बार एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया, अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार भी डटे

यूथ इण्डिया संंवाददाता
फर्रूखाबाद। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। जिले में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव के नेतृत्व एवं डा० नवल किशोर शाक्य और खांटी समाजवादियों ने सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान को संविधान और बाबा साहब का अपमान करार देते हुए उन्हें पद से तत्काल हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि उनके बयान से देश की संवैधानिक मर्यादाओं को ठेस पहुंची है, जिससे समाज के हर वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि भारतीय समाज को जोडऩे वाले बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से यह अपील की कि गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से हटाया जाए और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से डॉ. नवल किशोर शाक्य, मंजीर अली खां, विनोद कुमार पाल, राजेश यादव, और कैलाश सिंह यादव शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के विरोध में नारेबाजी भी की और संविधान की मर्यादा बनाए रखने की शपथ ली।
सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने कहा कि हम बाबा साहब का अपमान किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेंगे। सरकार और गृह मंत्री को इस मामले में माफी मांगनी होगी, और अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा। समाजवादी पार्टी ने अपने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि वे संविधान और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। ज्ञापन दिए जाने के मौके पर जितेंद्र सिंह यादव डॉक्टर गौरव यादव छोटे सिंह यादव बेच लाल यादव अमित यादव क यादव, महानगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा, महेंद्र सिंह शंभू दयाल इलियास मंसूरी, सर्वेश अंबेडकर, साजिद अली खान, विजेंद्र सिंह यादव, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, नवरंग सिंह यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत,अजीत कठेरिया समेत बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article