यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जीवन दाहिनी 108-102 एम्बुलेंस चालक कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संघ स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव करेगा और हड़ताल करने पर मजबूर होगा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान हो जाएगा। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी न तो समस्याओं का समाधान हुआ और न ही इस पर गंभीरता से विचार किया गया। इससे कर्मचारियों में आहत और थकान की भावना उत्पन्न हो रही है।
प्रदेश संगठन के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो कर्मचारी प्रदेश कार्यालय में आंदोलन करेंगे और उप मुख्यमंत्री के घर के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे। यह भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।
ज्ञापन देने वालों में नीतीश कुमार (प्रदेश महामंत्री), जिला शिवनीत सिंह, प्रदेश सचिव साले अवस्थी आदि मौजूद रहे।