👉 सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता।
शाहजहांपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विगत 27 जनवरी से PDA चर्चा कार्यक्रम जनपद में जगह जगह आयोजित किया जा रहा है।
आज रविवार को समाजवादी पार्टी ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर खान ने की। होली मिलन समारोह 135 नगर विधानसभा क्षेत्र के जोन नंबर 01 के सेक्टर नंबर 04 के ग्राम तिउलक में किया गया। इसमें पीडीए चर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। इस दौरान सपा की ओर से पीडीए की अपील भी बांटी गई।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, सेक्टर प्रभारी लल्ला सिंह यादव, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, करुणा शंकर दीक्षित, बड़े सिंह पूर्व प्रधान, धनपाल यादव, सेक्टर सह प्रभारी प्रमोद मौर्या, बूथ प्रभारी तरुण शर्मा, बबल शर्मा, आरिफ खान आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा गांववासी मौजूद रहे।