42.6 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

यूपी में तीन दिनों तक आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

Must read

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी किया है। पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसमी गतिविधियों में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, विभिन्न हिस्सों में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइनों के चलते अगले कुछ दिन मौसम काफी अस्थिर रहने वाला है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

कई जिलों में आंधी रफ्तार देखने को मिलेगी। 18 अप्रैल से तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़ सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी में 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में तीन दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। पांच जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article