28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 में बनाया इतने करोड़ का रिकॉर्ड

Must read

नई दिल्ली: भारत (India) में निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों (life insurance companies) में से एक, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस (Ageas Federal Life Insurance) ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक मूल्यांकन (annual appraisal) के दौरान अपने अब तक के सबसे अधिक बोनस की घोषणा की, जो कुल मिलाकर 176.32 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने लगातार 11वें साल बोनस की घोषणा की ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो पिछले वित्त-वर्ष के 134.44 करोड़ रुपये के कुल बोनस की तुलना में 31% की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है।

176.32 करोड़ रुपये के कुल बोनस में से, योग्य पॉलिसी धारकों को नकद बोनस तथा मैच्योरिटी बोनस के तौर पर 53.43 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि शेष राशि का भुगतान वित्त-वर्ष 2025-26 के दौरान पॉलिसी की मैच्योरिटी, सरेंडर या समय से पहले मृत्यु पर किया जाएगा। इन बोनस में रिवर्सनरी, कैश और टर्मिनल बोनस शामिल हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की सहभागिता वाली योजनाओं की एक बड़ी श्रृंखला में प्रदान किए जाते हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लोकप्रिय सुपर कैश प्लान के तहत कैश बोनस को सभी प्रीमियम भुगतान अवधियों में 0.10% बढ़ाया गया है। ग्राहकों को पॉलिसी अवधि के दौरान नकदी की बेहतर उपलब्धता प्रदान करने के लिए यह बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, चुनिंदा योजनाओं के लिए आकर्षक टर्मिनल बोनस की घोषणा लगातार की जा रही है, जिससे पॉलिसीधारकों को लंबे समय में मिलने वाले मूल्य में और अधिक बढ़ोतरी होगी।

इस मौके पर एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर, श्री गौरव सेठ ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हमारी रिकॉर्ड बोनस घोषणा से हमारे पॉलिसीधारकों के भरोसे और उनकी वफादारी का पता चलता है। हमने समझदारी से फंड मैनेजमेंट के साथ-साथ निवेश के अनुशासित तरीके के ज़रिये, लगातार मजबूत रिटर्न देने और अपने ग्राहकों को स्थायी वित्तीय सुरक्षा हासिल करने में मदद करने का लक्ष्य रखा है। हमने इस बोनस के माध्यम से ग्राहकों को हमारे साथ निवेश को बनाए रखने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।”

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए अपनी सभी सहभागी उत्पादों में रिवर्सनरी बोनस (RB) और कैश बोनस (CB) दोनों को बढ़ाया है। बोनस दरों में किए गए सुधार से पता चलता है कि कंपनी लंबे समय में अपने पॉलिसीधारकों को अधिक मूल्य प्रदान करने के संकल्प पर कायम है। बोनस की लगातार घोषणाओं माध्यम से, कंपनी ने लंबे समय में ग्राहकों की वित्तीय प्रगति और सुरक्षा में अपना सहयोग देने के इरादे को और मजबूत किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article