8 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

सट्टा माफिया गिरोह पर प्रशासन का बड़ा वार, सक्रिय सदस्य सर्वेश पाल की 7.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में सट्टा माफिया (Satta Mafia) के खिलाफ जिला प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को सट्टा माफिया हसनैन गिरोह के सक्रिय सदस्य और कुख्यात सटोरिये सर्वेश पाल की करोड़ों रुपये की संपत्ति (property) कुर्क कर ली गई। इस कार्रवाई से माफिया गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है।कार्रवाई की कमान प्रभारी तहसीलदार सनी कनौजिया और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने संभाली।

इनके साथ मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तथा पुलिस बल की टीम मौजूद रही। टीम ने मोहल्ला पालीवाल गली, भोलेपुर निवासी सर्वेश पाल की संपत्ति को कुर्क करने के लिए ग्राम बिजाधरपुर का रुख किया। कुर्की से पहले गांव में प्रशासन की ओर से मुनादी कराई गई, ताकि आम जनता को कार्रवाई की पूरी जानकारी मिल सके।जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई में सर्वेश पाल का एक बड़ा व्यावसायिक भवन और आठ आवासीय प्लाट जब्त किए। इन संपत्तियों की बाजार कीमत 7 करोड़ 64 लाख 18 हजार 290 रुपये आंकी गई है।

प्रशासन ने साफ कर दिया कि अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति किसी भी हाल में बख्शी नहीं जाएगी।गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन ने इस गिरोह के सरगना और शातिर सट्टा माफिया हसनैन की संपत्तियों पर कड़ा प्रहार किया था। मोहल्ला खटकपुरा निवासी हसनैन की 21 करोड़ 28 लाख 96 हजार 255 रुपये की अवैध संपत्ति को पहले ही कुर्क किया जा चुका है।

जिला प्रशासन का कहना है कि सट्टा जैसे अवैध धंधों से समाज में अपराध फैलता है और युवाओं का भविष्य बर्बाद होता है। ऐसे में किसी भी सटोरिये और माफिया को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। अपराधियों की अवैध कमाई से खड़ी की गई संपत्तियों को ध्वस्त कर, उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article