फर्रुखाबाद में छोड़ी प्रशासनिक कार्यशैली की अमिट छाप
प्रशांत कटियार
फर्रुखाबाद | जिले में एक लंबे, प्रभावशाली और जनसेवा से परिपूर्ण कार्यकाल के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुभाष चंद्र प्रजापति का स्थानांतरण उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ, लखनऊ के प्रधान प्रबंध निदेशक कार्यालय के लिए कर दिया गया है।28 अक्टूबर 2021 को फर्रुखाबाद में कार्यभार ग्रहण करने वाले श्री प्रजापति ने बीते साढ़े तीन वर्षों में प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शिता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ मजबूत किया।
श्री प्रजापति की पहचान जिले में एक विनम्र, सादगीपूर्ण और जनपक्षधर अधिकारी के रूप में रही। राजस्व विभाग में रहते हुए उन्होंने प्रभावशाली वित्तीय अनुशासन, समयबद्ध मामलों का निस्तारण, और जनसुनवाई को प्राथमिकता देते हुए जिले के विकास और शासकीय कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया।
उनके कार्यकाल के दौरान फर्रुखाबाद प्रशासन ने कई नीतिगत निर्णयों को सशक्त क्रियान्वयन के साथ जमीन पर उतारा। चाहे वह भूमि विवादों का समाधान हो या वित्तीय योजनाओं का सुचारू संचालन, हर मोर्चे पर उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा से काम किया।
कलेक्ट्रेट में उन्हें एक मार्गदर्शक अधिकारी के रूप में देखा जाता था।स्थानांतरण की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले से लेकर आमजन तक, हर ओर सम्मान और भावुकता का माहौल देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री प्रजापति जैसे अधिकारियों की कार्यशैली से ही सेवा का सही अर्थ सामने आता है।
अब वे लखनऊ में उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंध निदेशक कार्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे। उनसे यह उम्मीद की जा रही है कि वे राज्य के औद्योगिक क्षेत्र विशेषकर चीनी उद्योग में भी अपनी प्रशासनिक दक्षता और जनहितकारी दृष्टिकोण से नई मिसाल स्थापित करेंगे।