फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर क्षेत्र में परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत के नेतृत्व में किए गए इस अभियान में ओवरलोडिंग (overloaded) और बकाया टैक्स पर सख्ती दिखाई गई।चेकिंग के दौरान जयपुर से आ रही एक प्राइवेट बस, जो शाहजहांपुर की ओर जा रही थी, में निर्धारित क्षमता से अधिक 60 सवारियां पाई गईं, जबकि बस में केवल 36 यात्रियों की वैध अनुमति थी।
एआरएम रोडवेज राजेश कुमार की मौजूदगी में उक्त बस को पकड़कर रोडवेज बस अड्डे में सीज कर दिया गया और 61,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।इसके अतिरिक्त, थाना राजेपुर क्षेत्र में एक ओवरलोड ट्रक सीज किया गया, जिस पर 41,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं पांच अन्य ट्रक जो बकाया टैक्स के बावजूद संचालित हो रहे थे, उन्हें भी सीज कर 15,000 रूपये का जुर्माना ठोका गया। इन ट्रकों पर कुल 1.90 लाख रूपये का परिवहन कर बकाया था।
साथ ही, आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में टेंपो, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों से अतिरिक्त किराया न वसूला जाए। अधिक किराया लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित वाहन का परमिट रद्द करने की चेतावनी दी गई है।
परीक्षा में 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों के जनपद में आने की संभावना है, जिनके केंद्र कमालगंज, बरौन सहित नगर से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं।जिला प्रशासन की इस सख्ती से एक ओर जहां यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है, वहीं परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को भी राहत मिलने की संभावना है। प्रवर्तन अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।