23.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

मिट्टी खुदाई को लेकर झगड़ा, मारपीट और हवाई फायर का आरोपी

Must read

मोहम्मदाबाद: सुबह 9:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भूड़ में मिट्टी खुदाई (digging soil) को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों ने कहा-सुनी के बाद लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और फावड़े चलाए। मारपीट में एक पक्ष के शैलेंद्र सिंह, पिंकी पत्नी सुधीर, आशा देवी पत्नी गिरीश चंद्र, कल्पना पत्नी सोनू और सपना पत्नी शेखर घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से सुनील कुमार घायल हुए।शैलेंद्र सिंह ने Police को दी तहरीर में बताया कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं, जो उनके खेत से मिट्टी खुदाई कर रहे थे।

मना करने पर उन्होंने लाठी-डंडे और फावड़े से हमला किया और अवैध शस्त्र से हवाई फायर किया। पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।दूसरे पक्ष से सुनील कुमार ने भी सुधीर, अल्लू, सुमित और ओमकार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। सूचना मिलने पर 112 पुलिस और मदनपुर चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और जांच-पड़ताल की।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की एनसीआर दर्ज कर ली गई है और निष्पक्ष जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मदनपुर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने कहा कि फायरिंग की सूचना गलत है, लेकिन मारपीट की घटना हुई है।इस घटना ने गांव में तनाव बढ़ा दिया है और स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article