फर्रुखाबाद। कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम कैरई में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। गांव में खड़े एक ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टर-ट्रली ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पास ही खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्राम कैरई निवासी हाकिम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रली को तेज रफ्तार में चलाते हुए पीछे से उनके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर कई फुट आगे तक खिसक गया।
हाकिम सिंह के अनुसार, ट्रैक्टर के पास बच्चे खेल रहे थे, जो इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए। जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया, तो आरोपी पक्ष के करीब छह लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
घटना की सूचना मिलने पर सिवारा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






