29.2 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

अभिव्यक्ति संस्था की काव्य जागरण गोष्ठी रविवार को होगी आयोजित

Must read

श्याम नगर स्थित वरिष्ठ ग़ज़लकार नलिन श्रीवास्तव के निवास पर सुबह 11 बजे से होगा आयोजन

फर्रुखाबाद: नगर में साहित्यिक जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यरत ‘अभिव्यक्ति’ संस्था (Abhivyakti Sanstha) की ओर से काव्य जागरण गोष्ठियों (poetry awareness seminar) की श्रृंखला का तीसरा कार्यक्रम रविवार, सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ ग़ज़लकार नलिन श्रीवास्तव के श्याम नगर स्थित आवास पर होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम नगर में साहित्यिक जागरूकता बनाए रखने के लिए नियमित अंतराल पर आयोजित किया जाता है। अभिव्यक्ति संस्था ने यह पहल उन रचनाकारों को मंच देने के उद्देश्य से शुरू की है, जिन्हें अक्सर सार्वजनिक गोष्ठियों में अवसर नहीं मिल पाता। गोष्ठी की विशेषता यह है कि प्रत्येक आयोजन में दो नए युवा रचनाकार और दो वरिष्ठ रचनाकारों को आमंत्रित किया जाता है, जबकि दो रचनाकार संस्था से स्थायी रूप से जुड़े रहते हैं।

नलिन श्रीवास्तव ने बताया कि रचनाकारों में निरंतरता के साथ-साथ नवीनता बनी रहे, इसीलिए हर बार नए नामों को स्थान देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल काव्य पाठ का मंच नहीं, बल्कि एक साहित्यिक संवाद और नव प्रतिभाओं को संबल देने का माध्यम है। वरिष्ठ ग़ज़लकार श्रीवास्तव ने नगरवासियों से अपील की कि वे इस साहित्यिक मुहिम में सहभागी बनें और स्थानीय रचनात्मक ऊर्जा को बल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी गतिविधियों को समर्थन न मिला तो धीरे-धीरे नगर में साहित्यिक श्रोता भी दुर्लभ हो जाएंगे। रचनाकारों, साहित्य प्रेमियों और युवाओं से आह्वान है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस आयोजन का हिस्सा बनें और साहित्य के इस नवजागरण में अपनी सहभागिता दर्ज करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article