नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की बातें चल रही थीं लेकिन अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने इस तरह की बातों को खारिज कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।”
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत करीब फाइनल स्टेज में पहुंचने वाली है। 15 सीट कांग्रेस के हिस्से जा रही है और 1-2 सीटें अन्य INDIA ब्लॉक की पार्टियों को मिलेंगी। बाकी बची सीटों पर AAP चुनाव लड़ेगी।”