15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

नगर पंचायत शमशाबाद परिसर में आधार नामांकन किट की स्थापना, अब नहीं भटकेंगे नागरिक

Must read

शमशाबाद/फर्रुखाबाद: नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से नगर पंचायत शमशाबाद (Nagar Panchayat Shamshabad) के कार्यालय परिसर में आधार नामांकन किट (Aadhaar Enrolment Kit) की स्थापना की गई है। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन कराने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि वर्तमान समय में आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग संशोधन, फिंगरप्रिंट अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट जैसे कार्य आम लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन चुके थे। विभिन्न स्थानों पर स्थापित आधार केंद्रों पर लोगों को तकनीकी खामियों, भीड़ और समय की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं, कई जगहों पर आधार संशोधन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही थीं, इसके बावजूद नागरिकों को राहत नहीं मिल पा रही थी।

इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के प्रयास से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आधार नामांकन किट की स्थापना की गई है, जिससे नगरवासियों को अपने ही क्षेत्र में सभी आधार संबंधी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने मुनादी के माध्यम से नगर के समस्त नागरिकों से अपील की कि वे अपनी नगर पंचायत शमशाबाद के परिसर में स्थापित आधार केंद्र का लाभ उठाएं।

इस केंद्र पर नया आधार कार्ड बनवाने, आधार में सुधार, नाम-पता संशोधन, जन्मतिथि व लिंग में सुधार, मोबाइल नंबर अपडेट, बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान) तथा आंख की पुतली (आइरिस) अपडेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

नगर पंचायत कर्मी रजत कुमार ने समाचार प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल से नगरवासियों को समय और धन दोनों की बचत होगी तथा आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article