27.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

मवेशी चराने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, सिर में गंभीर चोट; हत्या की आशंका से हंगामा

Must read

फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम उमराय नगला में उस समय सनसनी फैल गई जब मवेशी चराने गए एक युवक (young man) का शव पास के खेत में गंभीर हालत में पड़ा मिला। युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या (murder) की आशंका जताई है। मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब संदेह के आधार पर एक युवक को परिजनों ने सीएचसी परिसर में पुलिस के सामने ही पीट डाला। पुलिस को हस्तक्षेप कर मुश्किल से उसे भीड़ से छुड़ाना पड़ा।

उमराय नगला निवासी संजेश कुमार (20) पुत्र रघुनंदन सिंह, प्रतिदिन की तरह सुबह गांव के अन्य लोगों के साथ अपने मवेशी चराने गया था। दोपहर लगभग 3 बजे मवेशी अचानक बिखर गए और गांव के अन्य चरवाहों ने परिजनों को सूचना दी कि संजेश आसपास दिखाई नहीं दे रहा है। परिजन जब उसे तलाशने पहुंचे तो संजेश का शव ग्राम नथुआपुर निवासी रघुवीर के बाग में पड़ा मिला। उसके माथे पर गहरा घाव था और शरीर में अन्य चोटों के भी निशान मिले।

परिजन उसे तत्काल सीएचसी ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजेश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजन बदहवास हो उठे। सीएचसी पर एक युवक, जो घटनास्थल के आसपास देखा गया था, पर परिजनों ने हत्या में संलिप्तता का शक जताया। इसके बाद परिजनों ने उसे पहचानते ही पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा बीच-बचाव करने पर धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से युवक को किसी तरह छुड़ाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार,

 

“युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। हत्या की आशंका को देखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। हत्या की आशंका और युवक की पिटाई के बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article