आगरा। शमशाबाद कस्बे के गांधी चौराहे के पास पानी भरने गए एक युवक की करंट ( electric shock) लगने से मौत हो
गई। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मृतक के परिजनों के अनुसार, युवक रोज की तरह घर के पास पानी भरने गया था। इसी दौरान वह खुले पड़े विद्युत बॉक्स की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बॉक्स को बंद करने के लिए कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और यातायात बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।