युवक को 112 डायल से सीएचसी भेजा ,डॉक्टर ने किया मृत घोषित
अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब बहनोई के साथ नहाने गया युवक (young man) डूब गया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर पश्चिमी निवासी 19 वर्षीय अजय राजपूत पुत्र विजेंद्र जो कि अपने बहनोई राहुल निवासी दलेलगंज शाहजहांपुर व अन्य चार साथियों के साथ राम गंगा सोता नाला में आई बाढ़ (flood water) में नहाने के लिए गया था।
अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण युवक डूबने लगा जब तक युवक को बाहर निकाला जाता तब तक देर हो चुकी थी ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई तथा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा युवक को बाहर निकाल लिया गया। तत्काल ही 112 डायल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के भाई ध्रुव एवं माता बृजरानी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी मिलते ही उप जिला अधिकारी संजय सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो आदि के साथ मौके का निरीक्षण किया और मृतक युवक के पारिवारिक जनों को तत्काल प्रभाव से दैवीय आपदा के तहत राहत देने की बात कही है वही मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।