कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र के कलकत्ता पूर्वा में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ महिलाओं ने घर में घुसकर एक महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता द्वारा गाली-गलौज का विरोध करना भारी पड़ गया, जिसके बाद आरोपितों ने चप्पलों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में महिला घायल हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावर पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, और स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।