राजेपुर: शुक्रवार रात करीब 9 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब बरुआ गांव निवासी 24 वर्षीय मुस्कान पुत्री कल्लू शाह को घर में पंखे (fan) का तार बोर्ड में लगाते समय करंट लग (electric shock) गया। तेज झटका लगते ही मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद (Lohia Hospital, Farrukhabad) रेफर कर दिया।
घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर बिजली के खराब उपकरणों या लचर वायरिंग के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन जागरूकता और सुरक्षा उपायों की कमी से खतरा और बढ़ जाता है। फिलहाल मुस्कान का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है।