शमशाबाद (फर्रुखाबाद): नगर के मोहल्ला मीरादरवाज़ा स्थित मुख्य ढाईघाट मार्ग पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पुराना हरा नीम का पेड़ (neem tree) अचानक सड़क की ओर झुक गया। स्थानीय दुकानदारों ने पेड़ को झुकता देख किसी अनहोनी की आशंका से तत्काल थाना पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच के बाद पेड़ को काटने का निर्णय लिया गया। इसके लिए लकड़ी काटने वाले मजदूरों को बुलाया गया, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बीच झुके हुए नीम के पेड़ को काटा।
पेड़ काटने की प्रक्रिया के दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया, फिर भी करीब तीन घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। बाद में पेड़ हटाए जाने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।