35.6 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

खेत पर गए किशोर को जबरन खींचा, मुंह बांधने का प्रयास, बाल-बाल बचा

Must read

– प्राथमिक जांच में सामने आई गंभीर वारदात, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के ग्राम मॉडल शंकरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 15 वर्षीय किशोर के साथ खेत में जबरदस्ती किए जाने की घटना सामने आई। परिजनों ने गांव के ही युवक सहित चार लोगों पर खेत में खींचकर किशोर का मुंह कपड़े से बांधने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बुद्धसेन जाटव के पुत्र रामसेवक ने थाना मोहम्मदाबाद में दी गई तहरीर में बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा राजकुमार 19 जून की सुबह लगभग 9:30 बजे खेत पर गया था। उसी दौरान गांव के बेचेलाल बाथम का पुत्र यतेन्द्र तीन अज्ञात युवकों के साथ पहुंचा और किशोर को जबरन मक्के के खेत के अंदर खींच लिया। आरोप है कि उन्होंने राजकुमार का मुंह कपड़े से बांधने की कोशिश की।

किशोर किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकला और घर पहुंचकर पूरी घटना अपने पिता को बताई। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर किशोर न भागता, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर प्राप्त हो गई है। “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”

ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर चर्चा है और परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article