– ए डी जी जोन सुजीत पाण्डेय ने लिया घटनास्थल का जायजा, करंट से मची भगदड़ में दो की मौत, 29 घायल
बाराबंकी | हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार देर रात हुए हादसे का एडीजी जोन सुजीत पाण्डेय ने मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और श्रद्धालुओं से विस्तार से जानकारी ली और पूरी स्थिति की वीडियोग्राफी भी करवाई।
एडीजी जोन सुजीत पाण्डेय ने बताया कि मंदिर में बंदरों के उत्पात के चलते एक बिजली का तार टूट गया, जिससे परिसर में करंट उतर आया। इससे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना रात करीब 2 बजे की है, जब शिव भक्त बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में मौजूद थे। हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को आगे रेफर किया गया।
स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्य सुचारू रूप से जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर की विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम सतर्कता के साथ तैनात है।
घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही गहरी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।