26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

इटावा-बरेली हाईवे पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को आधा किलोमीटर तक घसीटा — पिता-पुत्र समेत तीन बाल-बाल बचे

Must read

फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाईवे (Etawah-Bareilly highway) पर गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही आल्टो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और करीब आधा किलोमीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। कार में सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए।

घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर भट्टा के पास की है। जानकारी के अनुसार, जनपद औरैया के अहिरवा कटरा निवासी संजीव कुमार अपने पिता रामशंकर राठौर और चाचा राम निवास के साथ पांचाल घाट में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी आल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के आगे फंस गई और चालक उसे रोकने के बजाय करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता चला गया। सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पीछा कर ट्रक को रोका और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया, जबकि कार में सवार तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article