मोहल्ले वालों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
लखनऊ: ठाकुरगंज थाना (PS Thakurganj) क्षेत्र के प्रेरणास्थल चौकी अंतर्गत ब्लॉक नंबर 58 में रविवार को अचानक इलेक्ट्रिक पैनल (electric panel) में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने त्वरित निर्णय लेते हुए दुबग्गा पावर हाउस से बिजली कटवाने की सूचना दी। तत्पश्चात मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और काबू पा लिया। ग्रामीणों की तत्परता से आग फैलने से रोक दी गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।