सिलेंडर फटने का था खतरा
मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार चौकी के पास सोमवार को एक वैन में भीषण आग लग गई। यह घटना बैंक्वेट हॉल के सामने हुई, जहां सड़क पर खड़ी वैन अचानक धधकने लगी। बताया जा रहा है कि वैन को किचन में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर से चलाया जा रहा था, जिससे विस्फोट का खतरा बना हुआ था
जैसे ही वैन में आग लगी, चालक मौके से फरार हो गया। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर यातायात को रोक दिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वैन चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सिलेंडर फट जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।