मिर्जापुर: शहर के महंथ शिवाला के पास स्थित भैसा गोदाम में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते गोदाम में रखे भूसा, चूना और अन्य सामान को जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कटरा कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है।