शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में मां रेणुका हिन्दू समिति के तत्वावधान में केके स्कूल के समीप विराट हिन्दू सम्मेलन (grand Hindu conference) का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति की रक्षा, हिन्दू एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर जनजागरण करना रहा।
कार्यक्रम में हिन्दू समाज के बड़ी संख्या में लोग, संत-महात्मा, धर्माचार्य, समाजसेवी तथा युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सम्मेलन स्थल पर सनातन संस्कृति से जुड़ी विचारधारा और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।
सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र/प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संतों और वक्ताओं ने सनातन संस्कृति की महत्ता, सामाजिक एकता और राष्ट्रहित में संगठित रहने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि सनातन परंपरा भारत की आत्मा है और इसकी रक्षा व संवर्धन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सम्मेलन के माध्यम से समाज में सकारात्मक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास किया गया।


