29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

वाराणसी जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, 5 को बचाया और एक डूब गया

Must read

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक बड़ा हादसा हो गया। चुनार थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के पास रात में नाव में बैठकर छात्र वाराणसी (Varanasi) जा रहे थे तभी अचानक से नाव गंगा नदी (Gange river) में डूब गई। उसमे सवार पांच छात्र तो बच गए किसी तरह लेकिन उनमे से एक युवक डूब गया। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार, जिले के चुनार थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के पास बीती रात 7:00 बजे एक छोटी सी नाव में सवार होकर छात्र वाराणसी जा रहे थे, इस दौरान नाव में अचानक से छेद हो गया और उसमें पानी भर गया, जिसके बाद नाव गंगा नदी में डूबने लगी ये देखते ही आनन-फानन में सभी ने कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। जिसमे से पांच को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है लेकिन एक छात्र अजय डूब गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि सभी छात्र वहां पढ़ाई करते हैं। नाव में छेद होने के चलते नाव डूबने लगा तो सभी ने कूदकर जान बचाने का प्रयास किया। जिसमें 5 तो बच गए, एक डूब गया है। पुलिस ने बताया कि, इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। वहीं सीओ मंजरी राव ने बताया कि नाव डूब गई थी, जिसमें बच्चे सवार थे 5 बच गए हैं, 1 डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article