फर्रुखाबाद: बुधवार को कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक bike में अचानक आग (fire) लग गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, सौरभ राजपूत निवासी भूलनपुर, थाना कमालगंज अपने एक मुकदमे की पैरवी के लिए डीडीसी कोर्ट पहुंचे थे। कार्यवाही के बाद जब उन्होंने अपनी बाइक में चाबी लगाई, तभी इंजन के पास से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षण में बाइक आग की लपटों में घिर गई।
घटना देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच राजस्व निरीक्षक अजीत द्विवेदी ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए अन्य कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बाइक का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया। घटना के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और कोर्ट परिसर में कुछ समय तक हलचल का माहौल बना रहा।