शमशाबाद, फर्रुखाबाद: पांच दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई बाइक (bike stolen) आखिरकार झाड़ियों में खड़ी मिली। बाइक मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर को शमशाबाद थाना चौराहे के पास स्थित एक पैथोलॉजी के सामने खड़ी बाइक (संख्या UP-76 AE 1846) अचानक गायब हो गई थी। बाइक के स्वामी सूरज पुत्र श्रीकृष्ण ने बताया कि उन्होंने बाइक में लॉक लगाया था और चाबी उनके पास थी।
घटना की जानकारी तब हुई जब सूरज आवश्यक कार्य से बाहर निकले और देखा कि जहां बाइक खड़ी थी, वहां वह नहीं थी। बाइक गायब देखकर वह घबरा गए और तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों की मदद से आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सूरज ने शमशाबाद थाना पुलिस में बाइक गुमशुदगी की सूचना दी थी।
बताया जाता है कि शनिवार शाम शमशाबाद मंडी रोड से अलेपुर मार्ग के निकट झाड़ियों के पास कुछ राहगीरों की नजर एक बाइक पर पड़ी। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने घटना की जानकारी बाइक स्वामी सूरज को दी। सूचना मिलते ही सूरज मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में खड़ी बाइक को देखकर उसकी पहचान की। बाइक मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने बाइक पैथोलॉजी स्वामी सूरज को सुपुर्द कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण की मांग भी की।


