फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ (Uttar Pradesh Primary Education Friends Association) ने शिक्षा मित्रों (Shiksha Mitras) की समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग को लेकर सुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी को एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित किया गया था। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। संघ ने मांग की कि शिक्षा मित्रों के जीविकोपार्जन हेतु स्थाई समाधान की दिशा में गंभीर कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही अमृत योजना के अंतर्गत मृतक शिक्षा मित्रों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में आर्थिक सहायता दी जाए तथा परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन में अन्य मांगों में चिकित्सा प्रतिपूर्ति (मेडिकल रिकवरी), चिकित्सा अवकाश (मेडिकल लीव), आकस्मिक अवकाश (कैजुअल लीव) की सुविधा बहाल करने की बात कही गई। इसके अलावा मूल विद्यालय में स्थानांतरण एवं महिला शिक्षा मित्रों को उनके ससुराल क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग भी प्रमुख रही। संघ ने यह भी मांग की कि समर कैंप में कार्यरत शिक्षा मित्रों को उनके कार्य के लिए निर्धारित मानदेय का भुगतान शीघ्र कराया जाए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ऋषि पाल यादव,कोषाध्यक्ष प्रदीप गौतम, महिला मोर्चा जिला प्रभारी सुषमा सिंह सिसोदिया, मीडिया प्रभारी प्रवीण कटियार, संरक्षक पवन कुमार यादव, जिला सचिव अवधेश कुमार पाल, विजय गंगवार, मदनपाल, अरुण कुमार यादव, शैलेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, ओंकार, मनोज पाठक, अवनीश त्रिवेदी, सुषमा सिंह, अजय कुमार यादव, आदित्य, अनूप त्रिवेदी, अलकेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। शिक्षा मित्र संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन की राह पर उतरने को विवश होंगे।


