18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज में विकास प्रस्तावों में सबका साथ सबका विकास

Must read

न जाति देखी न धर्म देखा सर्वाधिक ध्यान में रही जरूरतें, बिधूना में २० स्ट्रीट लाइटें

यूथ इंडिया संवाददाता
कन्नौज। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव की अपनी पहली विकास कार्यो की सूची में समाजवाद की झलक देख आम जनमानस में उम्मीद की अनोखी झलक दिख रही है। पहली सूची में न जाति देखी गई न धर्म देखा गया। अकेले बिधूना में २० स्ट्रीट लाइटें पाकर लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे है।
कन्नौज से सांसद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी १८ कार्यो की पहली सूची में जिला विकास अभिकरण में कब्रिस्तान पुलिस लाइन रोड़ से सेंट जेवियर्स स्कूल वाली सडक़ पर एक सौर ऊर्जा का अधिष्ठापन कार्य सहित राजधानी होटल के पास सराएंमीरा जीटी रोड़ पर कब्रिस्तान के पास एक बड़ी सौर ऊर्जा लाइट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। यह स्थान अंधा मोड के नाम से प्रसिद्ध है जहां अधेंरे में अक्सर दुर्घटनाएं होती थी। अब बिजली न होने पर भी जगमगाती यह लाइट आम जनमानस को दुर्घटनाओं से मुक्ति देगी। वहीं औरैया के गांव अरियारी विकास खण्ड सहार में रामचन्द्र सविता के मकान पर गांव अरियारी में ही अरविन्द तिवारी के मकान के सामने यहीं के चन्द्र शेखर राजपूत के मकान के सामने मेन गली में और बब्लू कठेरिया के मकान के मुख्य मार्ग के अलावा तोमर रघुनाथ सिंह इंटर कालेज अरियारी के गेट पर राजेन्द्र कुमार दोहरे के मकान के सामने मुख्य बस्ती में, सुशील दुबे के मकान के सामने मुख्य सडक़ पर, मो० साबिर सिद््दीकि के मकान के सामने गली में, राम अवतार दुबे के मकान के सामने मुख्य गली में, चन्द्र मोहन राजपूत के शिव मंदिर के सामने मैदान पर, बिधूना में सलमान पुत्र इदरीश के मकान के पास, रतन कुमार निवासी गांव कटैया बिधूना, गांव बढिऩ बिधूना सद््दाम हुसैन के मकान के पास, अंकित कुमार गांव बढिऩ, गांव मडैया में श्याम सिंह के मकान के पास, गांव ऊसरपट््टी बिधूना के संजीव कुमार के अलावा कटैया निवासी नेत्रपाल पुत्र जोरावर और यहीं के शीलू यादव पुत्र राम प्रकाश के मकान के पास सौर ऊर्जा लाइट के स्थापना के लिए प्रस्ताव दिये है। सौर ऊर्जा की लाइटों के उपहार पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है और पूर्व सीएम जिंदाबाद जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article