16.7 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

‘… तो वह भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे’, जानें अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ये बात

Must read

नई दिल्ली । पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शकूरबस्ती के झुग्गी-बस्ती इलाके में आयोजित एक प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों में बुलडोजर से तोड़फोड़ कर रही है, जो कि उनके लिए चुनावी राजनीति का एक हिस्सा है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा को झुग्गी बस्ती वालों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, “इन्हें चुनाव से पहले झुग्गी वालों के वोट दिखते हैं और चुनाव के बाद उन्हें इनकी झुग्गी चाहिए। ‘जहां झुग्गी वहां मकान’, लेकिन भाजपा वाले ये नहीं बता रहे कि किसका मकान? यह सिर्फ उनके दोस्तों और बिल्डरों के लिए है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता जो झुग्गियों में सोने जा रहे हैं, चुनाव के बाद इन्हीं झुग्गियों को तोड़ने के लिए आएंगे। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि भाजपा यहां के लोगों को झुग्गी के बदले मकान देने का वादा कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह जमीन किसी बिल्डर को पहले ही दी जा चुकी है और इसके टेंडर रेलवे द्वारा जारी किए जा चुके हैं। केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने झुग्गी-बस्तियों वालों को बुलाकर जनसभा में उनके सामने उन्हें गालियां दी। केजरीवाल ने अमित शाह से सवाल किया कि वे कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करें कि जितनी झुग्गियां तोड़ी गई हैं, उन्हें उसी जमीन पर मकान बनाकर देंगे।

उन्होंने गारंटी दी कि यदि वे सभी केस कोर्ट से वापस ले लें, तो वह भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे। केजरीवाल के आरोपों के पीछे की चिंताएं दिल्ली की झुग्गी-बस्ती वालों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर हैं, जो आगामी चुनावों में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article