15.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

विनिसियस जूनियर और बोनमाटी को फीफा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

Must read

कतर रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर विनिसियस जूनियर को फीफा ‘द बेस्ट’ पुरस्कार में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। महिला वर्ग में यह सम्मान बार्सिलोना की मिडफील्डर ऐटाना बोनमाटी को दिया गया। यह पुरस्कार समारोह कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुआ। विनिसियस ने इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यह खिताब अपने नाम किया। हालांकि, अक्तूबर में वह बलोन डी’ओर पुरस्कार मैनचेस्टर सिटी के रौड्री से हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने और रियल मैड्रिड टीम ने पेरिस में हुए बलोन डी’ओर समारोह का बहिष्कार किया था।

इस बार के फीफा ‘द बेस्ट’ पुरस्कार में विनिसियस ने रौड्री को महज पांच अंकों के अंतर से हराया। विनिसियस ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए भावुक होकर कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करूं। मैं गरीबी और अपराध के लिए बदनाम साओ गोंकालो की गलियों में नंगे पैर फुटबॉल खेलता था। यहां तक पहुंचना मेरे लिए बहुत खास है। मैं उन बच्चों के लिए प्रेरणा बनना चाहता हूं जिन्हें लगता है कि उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।” विनिसियस का यह बयान संघर्ष और सफलता की कहानी को बखूबी बयां करता है।

महिला वर्ग में ऐटाना बोनमाटी ने लगातार दूसरी बार बलोन डी’ओर जीतने के बाद यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपनी टीम और साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह पुरस्कार टीम के प्रयासों का नतीजा है। यह साल मेरे लिए और क्लब के लिए बेहद खास रहा। मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करती हूं।” बोनमाटी ने इस साल अपने क्लब बार्सिलोना को कई बड़ी जीत दिलाई और अपनी शानदार मिडफील्ड खेल शैली से प्रशंसा हासिल की।

फीफा ‘द बेस्ट’ पुरस्कार के लिए कुल 11 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया था। विजेता का चयन टीम के कप्तानों, कोचों, प्रशंसकों, और मीडिया के वोट के आधार पर हुआ। इसमें 21 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2024 के बीच के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया। विनिसियस और बोनमाटी के अलावा इस सूची में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम थे, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग खड़ा किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article