अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 15 साल की एक स्टूडेंट ने तीन घंटे क्लास में पढ़ाई की। तीन घंटे का समय बीतने के बाद उसने क्लासरूम में ही ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की, जिसमें एक छात्र और टीचर की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद हमलावर लड़की ने खुद को भी गोली मार ली। ये घटना एबंडैंट लाइफ क्रिस्चियन स्कूल के मिक्स-ग्रेड स्टडी हॉल में घटित हुई।
इस स्कूल में करीब 420 छात्र पढ़ाई करते हैं, जिसमें प्री-किंडरगार्टन से लेकर 12वीं क्लास तक शामिल है। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी करने वाली लड़की स्कूल की ही एक छात्रा है। पुलिस ने हमलावर का नाम नताली रूपनो बताया है। उसे एक और नाम सामंथा से भी बुलाया जाता है।
स्कूल के स्टूडेंट ने पुलिस को किया कॉल
मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें स्कूल के ही एक स्टूडेंट ने गोली चलने की सूचना दी। उसने 911 पर कॉल करके कहा कि स्कूल में दो गोलियां चली हैं। स्टूडेंट का नाम नेपर है और वो 7 वीं क्लास में पढ़ाई करता है। बार्न्स ने कहा कि ये घटना वाकई में परेशान करने वाली है। बार्न्स ने कहा कि आखिर 15 साल की लड़की को इतनी आसानी से बंदूक कैसे मिल जाती है? इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें स्टूडेंट, टीचर और हमलावर लड़की शामिल है। उन्होंने बताया कि अन्य स्टूडेंट भी बुरी तरह से घायल हैं उन्हें गंभीर चोट आई हुई है। जबकि एक टीचर और तीन स्टूडेंट की हालत स्थिर है।
माता पिता जांच में कर रहे हैं सहयोग
बार्न्स ने कहा कि शूटर के माता-पिता जांच में सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में शूटर ने किस उद्देश्य से गोली चलाई है, इसका पता नहीं चल सकता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने एक बेटी खोई है, उनके लिए इसका भरोसा करना काफी मुश्किल है। फिलहाल, के लिए उनसे बातचीत की जा रही है, लेकिन अभी उनपर दबाव डालना बिल्कुल भी सही नहीं है।
स्टूडेंट्स को क्लासरूम में किया बंद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शूटर स्टूडेंट रोज की तरह घटना वाले दिन स्कूल गई। दिन का समय था। क्लासरूम में पढ़ाई हुई। करीब तीन घंटे बाद उसने बंदूक निकाली और गोलियां बरसाने लगी। अचानक गोली की आवाज सुनकर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए आसपास के क्लासरूम को बंद कर दिया गया। एबंडैंट लाइफ के प्राथमिक और स्कूल के निदेशक बारबरा वियर्स ने बताया कि उन्होंने बड़ी ही मुश्किल के साथ स्थिति को संभाला।