लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर जिला विद्यालय निरीक्षकों और वरिष्ठ प्रवक्ताओं के स्थानांतरण (Transfer) का आदेश जारी किया है। इस सूची में 29 अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें नई तैनाती दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार, श्री भागवत मिश्रा को गाजीपुर से कन्नौज स्थानांतरित किया गया है और श्री जय प्रकाश को बिजनौर से गाजीपुर भेजा गया है। वहीं, सुश्री दीपा सिंह, सुश्री अनिता गुप्ता और सुश्री अंजली अग्रवाल को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में स्थानांतरित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रण में भेजा गया है।
श्री राम दास – गोंडा से मथुरा। सुश्री सोम्या – लखनऊ से सहायक शिक्षा निदेशक (साक्षरता)। श्री अंशुमान – मथुरा से कानपुर नगर।श्री मायाराम – मऊ से मिर्जापुर।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थलों पर शीघ्र कार्यभार संभालें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो अधिकारी तय समय पर स्थानांतरित स्थानों पर कार्यभार नहीं ग्रहण करेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।