16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

Must read

कमालगंज: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगला खेम रैगाई स्थित तिराहे पर पुलिस चेकिंग (police checking) के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया, तो बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम (police encounter) पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी राजकिशोर राजपूत पुत्र तेज सिंह निवासी वलीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में गौसपुर रोड स्थित एक दुकान से सोलर प्लेट, वारदाना समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी की घटना में शामिल रहा है। उक्त मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजकिशोर राजपूत शातिर किस्म का अपराधी है और चोरी की कई घटनाओं में वांछित था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से चल रही पुलिस की तलाश आज मुठभेड़ के बाद सफल हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पूरे मामले की विवेचना जारी है तथा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article