कंपिल : शौच करने गई युवती को सरसों के खेत में ले जाकर मुस्लिम युवकों (Muslim youths) ने दुष्कर्म (rape) का प्रयास किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम उसकी बीस वर्षीय पुत्री खेतों में शौच करने गई थी। खेत पर पहले से मौजूद गांव के ही पूर्व प्रधान का पुत्र महसीम साथी जरशीद , तस्लीम व खुर्शीद युवती को सरसों के खेत में खींचकर ले गए।
युवकों ने युवती के मुंह को बांधकर कपड़े उतार कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने युवती के साथ मारपीट की। युवती के शोर मचाने पर स्वजन मौके पर आ गए। स्वजनों के आने पर आरोपित युवक साथियों के साथ युवती के कपड़े लेकर फरार हो गए। युवती ने स्वजनों के साथ थाने पहुंच मामले की तहरीर पुलिस को दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर शुक्रवार देर रात चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
शनिवार दोपहर फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से भी साक्ष्य जुटाए। चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे स्वजनों में रोष व्याप्त है। थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।


