फर्रुखाबाद। आलू मंडी सातनपुर में आलू आढ़ती संगठन के चुनाव को लेकर विवाद गहरा गया। सचिन तिवारी की आढ़त पर आयोजित आढ़तियों की बैठक में आलू कारोबार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, लेकिन बैठक के दौरान संगठन के गठन और अध्यक्ष पद को लेकर अचानक विवाद की स्थिति बन गई।
बैठक में सचिन उर्फ संजू तिवारी ने बताया कि जब तक विधिवत आढ़ती एसोसिएशन का गठन नहीं हो जाता, तब तक सुधीर वर्मा, रिंकू और शैलेन्द्र यादव मंडी की व्यवस्थाएं संभालेंगे। इसी दौरान कुछ लोगों ने अचानक शैलेन्द्र यादव के नाम को अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित कर दिया और माला पहनाने तथा मिठाई बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस घटनाक्रम पर कई आढ़तियों ने कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि पूर्व नियोजित तरीके से चुनिंदा 50–60 लोगों को बुलाकर इस तरह संगठन का चुनाव नहीं कराया जा सकता। आढ़तियों ने मांग की कि मंडी में कार्यरत लगभग 700 आढ़तियों को विधिवत सूचना देकर आम सहमति से कमेटी का गठन किया जाए, ताकि संगठन सभी की आवाज बन सके।
विवाद के चलते बैठक का माहौल कुछ समय के लिए गरमा गया। आढ़तियों ने स्पष्ट किया कि बिना सर्वसम्मति और पारदर्शी प्रक्रिया के किसी भी पद पर चयन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंत में यह तय हुआ कि सभी आढ़तियों को सूचना देकर पुनः बैठक बुलाई जाएगी, ताकि संगठन का गठन लोकतांत्रिक तरीके से किया जा सके।




