लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) ने दिनांक 08 जनवरी 2026 को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आगामी यू०पी० दिवस (UP Day) के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत एवं उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और आयोजन से जुड़ी तैयारियों की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा
बैठक में यूपी दिवस के अवसर पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी, सेमिनार, जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक, निवेश एवं औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत के साथ-साथ प्रदेश के विकास कार्यों और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं आपात सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
प्रचार-प्रसार और जनभागीदारी
बैठक में यूपी दिवस के प्रचार-प्रसार को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजन की जानकारी व्यापक स्तर पर आमजन तक पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस आयोजन से जुड़ सकें। उन्होंने जनभागीदारी को यूपी दिवस की सफलता की कुंजी बताया।
मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से तैयारियां पूरी करने और प्रत्येक कार्य की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी दिवस का आयोजन प्रदेश की सकारात्मक छवि को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यूपी दिवस को भव्य, अनुशासित और स्मरणीय बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाए।


