6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

पुलिस ने संदिग्ध सब मिलने के मामले का किया खुलासा, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला

Must read

आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी सहित आल्हा कत्ल बरामद

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना (Kamalganj police station) क्षेत्र के अंतर्गत युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने व्यक्तियों को आला कत्ल व कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए रजनेश ने बताया कि मृतक विक्रम के भाई विकास ने उसकी बहन को भगाकर शादी कर ली थी और अब वह अपने पिता के साथ हरियाणा में रहता था विक्रम अपने चाचा के पास गांव बलीपुर में रहता था और अक्सर हम लोगों को बहन के भागने के मामले में चिढ़ाया करता था तब से हम लोग उसकी ताक में थे।

गाड़ी में घुमाने के बहाने हम लोगों ने विक्रम को गाड़ी में बैठा लिया और शाम हो जाने पर गाड़ी में ही मफलर से उसका गला घोटकर शव को पुलिया के पास फेंक दिया। बताते चलें कि मृतक के पिता सर्वश कुमार वर्तमान में अपने परिवार के साथ मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा) में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा पुत्र विक्रम गांव बलीपुर में उनके भाइयों डालचन्द्र व रमेशचन्द्र के साथ रह रहा था। गांव में राजेन्द्र सिंह के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसका कारण उनके बड़े पुत्र विकास कुमार द्वारा वर्ष 2024 में राजेन्द्र सिंह की पुत्री संजू से किया गया प्रेम विवाह बताया गया है। इस विवाह से राजेन्द्र सिंह का परिवार नाराज चल रहा था।

इसी के चलते 5 जनवरी 2026 को ग्राम बलीपुर निवासी रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह, प्रशान्त उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास तथा अंकित पुत्र प्रमोद कुमार ने बहाने से विक्रम को गांव की गुमटी के पास बुलाया और चार पहिया वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए। बाद में उसकी हत्या कर शव को नीव करोरी अड्डे के पास फेंक दिया। पुलिस ने सर्वेश के आप पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। विवेचना के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला के सहयोगियों ने रजनेश व प्रशान्त उर्फ कल्लू को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article