मोहम्मदाबाद: फतेहगढ़ के मोहल्ला आबाद नगर निवासी सुमित पाल एवं विमलेश अपने दोस्त कुटरा कॉलोनी निवासी आस्तिक कश्यप के साथ अपनी मोटरसाइकिल से इटावा बरेली हाईवे (Etawah Bareilly Highway) पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर दोपहर लगभग ढाई बजे अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह सकबाई गांव के निकट पहुंचे पीछे से आ रही अज्ञात कार (unknown car) ने टक्कर मार दी l
जिससे बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से घर जा रही ग्रानगंज निवासी गोपेश की पत्नी सिम्मी राठौर की स्कूटी से टकरा गई l जिससे स्कूटी भी अनियंत्रित होकर गिर गई l कार सवार कार लेकर भाग गया l राहगीरों की सूचना पर दो 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया l
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर सनी मिश्रा ने सुमित पाल को लोहिया रेफर कर दिया l विमलेश, सिम्मी राठौर एवं आस्तिक कश्यप प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए l


