शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद–फर्रुखाबाद मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बाइक (Uncontrolled bike) फिसलकर गहरे खड्ड में जा गिरी, जिससे बाइक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गए। दोनों घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद से लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद कस्बा निवासी सलमान पुत्र कल्लू अपने साथ कारीगर जुबेर पुत्र इकरार, निवासी फर्रुखाबाद को बाइक से उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही बाइक शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर संतोष के पास शमशाबाद–फर्रुखाबाद मार्ग पर पहुंची, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और सड़क किनारे बने गहरे खड्ड में जा गिरी।
हादसे में बाइक चालक सलमान और कारीगर जुबेर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राह से गुजर रहे लोगों और आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए खड्ड में गिरे दोनों घायलों को बाहर निकाला और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाई। सूचना मिलने के कुछ ही समय बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस कर्मियों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद पहुंचाया।
वहां तैनात चिकित्सक अलीम अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।लोहिया अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क की हालत खराब है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


