12 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

सांसद रमेश अवस्थी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, दो वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

Must read

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कानपुर से फर्रुखाबाद (Kanpur to Farrukhabad) आ रहे सांसद रमेश अवस्थी (MP Ramesh Awasthi) के काफिले में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह दुर्घटना कमालगंज थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज के निकट हुई, जिसमें लगभग दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे सांसद रमेश अवस्थी का काफिला जैसे ही कमालगंज क्षेत्र में जनता इंटर कॉलेज के पास पहुंचा, तभी अचानक एक वाहन द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे चल रही गाड़ियां नियंत्रित नहीं हो सकीं और लगभग तीन वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि अन्य वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।

घटना की सूचना मिलते ही कमालगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और सभी लोग सुरक्षित हैं। काफिले में शामिल किसी भी वाहन चालक या व्यक्ति ने पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे, लेकिन यह मामला आपसी होने के चलते किसी ने भी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। सभी वाहन चालकों ने आपसी सहमति से मामले को निपटा लिया। किसी को भी चोट नहीं आई है। घटना के कुछ समय बाद काफिला आगे के लिए रवाना हो गया। इस दुर्घटना को लेकर क्षेत्र में कुछ देर के लिए हलचल रही, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article