27.5 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

Must read

पिछले पांच करोबारी दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बाद आज शानदार तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्‍स और निफ्टी सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुले। Sensex शुक्रवार को 80,158.50 पर खुला, जबकि न‍िफ्टी 24,423.35 पर खुला। हालांकि थोड़े समय बाद Nifty 244.30 अंक चढ़कर 24,650.40 पर पहुंच गया और वहीं सेंसेक्‍स 672 उछलकर 80,712 पर पहुंच गया।

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 25 स्‍टॉक में तेजी देखी जा रही है, ज‍बकि 5 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्‍यादा तेजी Infosys, भारती एयरटेल, TCS, जेएसडब्‍लू स्‍टील और सन फार्मा के शेयरों में देखी गई। वहीं टेक महिंद्रा और HDFC बैंक के शेयर सबसे ज्‍यादा गिरावट पर थे। जिस कारण बैंक निफ्टी करीब 150 अंक के गिरावट पर था।

शेयर बाजार (Share Market) में आई तेजी

एक दिन पहले ग्‍लोबल मार्केट में भारी गिरावट आई थी, जिससे भारतीय शेयर बाजार (Share Market) भी प्रभावित हुआ था। हालांकि आज ग्‍लोबल से अच्‍छे संकेत मिले हैं, जिस कारण भारतीय शेयर बाजार (Share Market)  भी ग्रीन जोन में है। इसके अलावा, बजट के बाद से शेयर बाजार में हर दिन गिरावट आई है। इस बीच, रिटेल से लेकर बड़े निवेशक खरीदारी कर रहे हैं, जिससे निफ्टी और सेंसेक्‍स उछाल पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तूफानी तेजी

मिडकैप स्‍टॉक की बात करें तो SJVN के शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 152 रुपये पर हैं। अशोक लीलैंड के शेयर करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 246 रुपये पर आ गए। Mpaisa करीब 6 फीसदी चढ़ा। स्‍मॉल कैप में जेंसर टेक्‍नोलॉजी के शेयर 5.5 प्रतिशत उछलकर 816 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। इंडियन ओवरसीज बैंक करीब 4 फीसदी चढ़कर 68 रुपये पर थे। फाइव स्‍टार बिजनेस 3.4 प्रतिशत चढ़कर 749 रुपये पर आ गया।

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुढ़के

यूको बैंक में भी 3 फीसदी से ज्‍यादा तेजी आई। Bharti Airtel करीब 4 प्रशित चढ़कर 1504 रुपये पर थे। Tata Power 3.5 प्रतिशत चढ़कर 438 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं Divi’s Labs के शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा उछले।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article