नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों संस्थानों पर लागू होगा। दिल्ली का AQI 500 के पार, हालात बेहद गंभीर, सरकारी व निजी कार्यालयों में 50% स्टाफ वर्क फ्रॉम होम, निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक, खेल आयोजनों पर भी प्रतिबंध, एक ही दिन में GRAP-3 और GRAP-4 लागू।
प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सिफारिश पर ये सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। GRAP-3 और GRAP-4 लागू होने के बाद डीज़ल वाहनों, निर्माण गतिविधियों और खुले में आयोजनों पर रोक और सख्त कर दी गई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को घर में रहने, मास्क पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। प्रशासन का कहना है कि हालात की लगातार निगरानी की जा रही है और AQI में सुधार होने तक ये प्रतिबंध जारी रहेंगे।स्कूलों, दफ्तरों और आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।


