कराची – पाकिस्तान ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर भारत के 3000 सिख तीर्थयात्रियों (Sikh Pilgrims) को वीजा जारी किए हैं। पाकिस्तान उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, जिसमें 14 से 23 नवंबर तक सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में गुरु नानक जयंती समारोह में भाग लेंगे। प्रभारी डी’एफेयर साद अहमद वाराइच ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर सिख तीर्थयात्री (Sikh pilgrims) पाकिस्तान के प्रमुख गुरुद्वारों में, विशेष रूप से करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में, मत्था टेकेंगे। गुरु नानक द्वारा 1515 में स्थापित इस गुरुद्वारे का सिख समुदाय के लिए विशेष महत्व है, जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
हालांकि, पाकिस्तान हाई कमीशन ने पहले 2244 आवेदनों में से 1481 को अस्वीकृत कर दिया था, जिसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने निराशा व्यक्त की। अब पाकिस्तान ने 3000 सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा जारी किया है।
पाकिस्तान सरकार ने सिख तीर्थयात्रियों से भारतीय रुपये के बजाय अमेरिकी डॉलर लाने का अनुरोध किया है, ताकि पाकिस्तान में करेंसी एक्सचेंज की समस्या से बचा जा सके।