नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए राजधानी को अब 11 की जगह 13 जिलों में विभाजित कर दिया है। क्षेत्रफल और बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यह पुनर्गठन जरूरी माना गया।
सरकार का कहना है कि इससे आम लोगों को राहत मिलेगी, खासकर उन इलाकों में जहां सरकारी कामकाज के लिए 12 किलोमीटर तक का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था।
नए जिलों के गठन से भीड़ कम होगी और सरकारी सेवाएं स्थानीय स्तर पर तेज़ी से उपलब्ध हो पाएंगी। कई जिलों में लगातार बढ़ती फाइलों और कार्यभार को देखते हुए लंबे समय से पुनर्गठन की मांग उठ रही थी।राज्य सरकार का दावा है कि यह फैसला प्रशासन को अधिक सक्षम और जनता के करीब बनाएगा।


