6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

लोससभा में सांसद मुकेश राजपूत ने मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने की उठाई मांग

Must read

नई दिल्ली: फर्रुखाबाद लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र से तीसरी बार सांसद श्री मुकेश राजपूत (MP Mukesh Rajput) ने गुरुवार लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण मांग उठाई। उन्होंने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी को विस्तारित कर पूर्ण हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए। यह मांग उन्होंने सीधे माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार के समक्ष रखी।

सांसद राजपूत ने सदन में बताया कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र तेजी से औद्योगिक हब बन रहा है। खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़े उद्योग और प्रतिष्ठित कंपनियों ने निवेश शुरू कर दिया है। ऐसे में आधुनिक परिवहन सुविधा, विशेषतः हवाई संपर्क, क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि—

 

“जब क्षेत्र में बड़े व्यवसाय स्थापित हो रहे हैं, तो वहां की कनेक्टिविटी मजबूत करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलना पूरे जनपद और आसपास के जिलों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।”

इस मांग के पूरे होने पर उद्योगों को तेज़ लॉजिस्टिक सुविधा मिलेगी, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक विकास नई ऊँचाइयों को छू सकेगा। संसद में उठी यह आवाज़ अब फर्रुखाबाद और मोहम्मदाबाद के लोगों में नई उम्मीद जगा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article