फिरोजाबाद: शुक्रवार सुबह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर अयोध्या एवं वृंदावन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेम्पो ट्रैवलर में कैंटर की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे (Road Accident) में दो बच्चों समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है और गंभीर हालत वाले मरीजों को सैफई पीजीआई भेजा गया है।
हादसे की जानकारी
मनीष कुमार (38), जो कि गुजरात के बलसाड़ जिले के उम्मरगांव थाने के गांव मारौली का निवासी और ट्रैवलर का चालक है, कुल 19 श्रद्धालुओं को अयोध्या एवं वृंदावन दर्शन के लिए 2 नवंबर को लेकर निकला था। 7 नवंबर की शाम अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं को लेकर वह वृंदावन की ओर जा रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे, थाना नसीरपुर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 54 के पास पीछे से एक कैंटर तेजी से ओवरटेक करते हुए गुजरा, जिससे दुर्घटना घट गई।
हादसे (Road Accident) में जान-माल का नुकसान
कैंटर को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रैवलर को बाईं ओर मोड़ दिया, जिससे वाहन पहले से खड़े कैंटर में जा घुसा। इस टक्कर में युग (13) निवासी खरड़पुर, जिला सिलवास, दमन-दादरनगर हवेली, राधा बेन (पत्नी कांति भाई) और दो वर्षीय प्रसा पटेल की मौत हो गई। जय कुमार (14), विरल (35), नीला (58), और हिरन ठाकुर (46) समेत कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रशासन की तत्परता
हादसे (Road Accident) की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने यात्रियों को राहत पहुंचाने और घायलों को उपचार दिलाने में तत्परता दिखाई।
यह हादसा (Road Accident) यात्रियों और उनके परिवारों के लिए गहरा आघात है, जो अयोध्या और वृंदावन के दर्शन करने निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।